अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं IPL में भी धमाल मचा चुकी है भाइयों की ये 5 जोड़ियां

आईपीएल भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है. इस लीग में खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है. जल्द ही आईपीएल के 15वें सीजन के लिए नीलामी होगी. आईपीएल में अब तक कई क्रिकेटर भाइयों की जोड़ी खेल चुकी है. आज हम आपको उन्हीं भाइयों की जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
कुणाल पांड्या-हार्दिक पांड्या
कुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या भाई-भाई हैं, जो कि पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. कुणाल हार्दिक के बड़े हैं. दोनों भाइयों ने मिलकर कई मैचों में मुंबई की टीम को जीत दिलाई. आईपीएल में दोनों का जलवा देखने लायक रहता है.
इरफान पठान-यूसुफ पठान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं आईपीएल में भी आईपीएल में भी दोनों भाइयों का जलवा देखने को मिला. हालांकि अब यह दोनों खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
माइकल हसी-डेविड हसी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भाइयों की यह जोड़ी आईपीएल में कई शानदार पारियां खेल चुकी है. दोनों भाइयों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब धमाल मचाया है.
मिशेल मार्श-शॉन मार्श
मिशेल मार्श और शॉन मार्शऑस्ट्रेलिया के जाने-माने बल्लेबाज है. कई सालों तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी की. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा. हालांकि मिशेल मार्श कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए,
एल्बी मोर्कल-मोर्ने मोर्कल
एल्बी मोर्केल और मोर्ने मोर्कल दोनों की साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. दोनों की बेहतरीन गेंदबाज हैं. आईपीएल में भी दोनों ने कई शानदार मुकाबले खेले.