IPL 2021: शुभ्मन गिल ने टुक-टुक कमेंट पर ट्रोलर को दिया मुंहतोड़ जवाब, कर दी बोलती बंद

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा खिलाड़ी शुभ्मन गिल ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी. दरअसल एक ट्रोलर ने पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए थे. ट्रोलर ने कहा था कि शुभमन गिल जानबूझकर आईपीएल में धीरे खेलते हैं ताकि उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो सके, ज्यादा देर तक पिच पर टिके रहें और अपने नाम से रन बटोर सके.

अब शुभमन गिल ने ट्रोलर के उस कमेंट का जवाब दिया. शुभमन गिल ने कहा- मैं जहां चाहता हूं वहां सही हूं ‘मिस्टर नोबडी’. इस कमेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऐतिहासिक जीत में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

शुभमन गिल भारत के लिए केवल 3 वनडे मैच खेले हैं. लेकिन अभी तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. शुभमन गिल अपने स्ट्राइक-रेट को लेकर भी चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि स्ट्राइक रेट एक तरह से ओवररेटेड चीज है. बल्लेबाज की सबसे मजबूत चीज एक निश्चित बैटिंग स्टाइल के बिना अलग-अलग हालात में खुद को ढालना होता है.