IPL 2021: छठवीं बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी मुंबई इंडियंस, ये है टीम की कमजोरी और ताकत

आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है. एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की निगाहें छठवीं बार खिताब जीतने पर होंगी. मुंबई इंडियंस टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज, अच्छे पावर हिटर और मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है. मुंबई की टीम अपना पहला मैच 9 अप्रैल को विराट कोहली की आरसीबी के खिलाफ खेलेगी.

बल्लेबाजी है टीम की सफलता का प्रमुख कारण
मुंबई इंडियंस की टीम के पास रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक जैसे सलामी बल्लेबाज हैं. तो वहीं जरूरत पड़ने पर क्रिस लिन भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन टीम के लिए तुरूप के इक्के की तरह काम करते हैं. हार्दिक और क्रुणाल पांड्या और कायरन पोलार्ड मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं. मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. इस टीम के पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल तेज गेंदबाज है.

स्पिन है टीम की कमजोरी
मुंबई की टीम का स्पिन विभाग थोड़ा कमजोर है. मुंबई के पास विकेट हासिल करने वाले स्पिनर नहीं है. यह कमजोरी टीम को भारी भी पड़ सकती है. कुणाल पांड्या रनों पर अंकुश लगा सकते हैं लेकिन विकेट निकालने में वह माहिर नहीं है. हालांकि टीम में इस बार पीयूष चावला को शामिल किया गया है. लेकिन राहुल चाहर और कुणाल पांड्या की मौजूदगी में उन्हें ज्यादातर मैचों से बाहर ही बैठना पड़ता है.