IPL 2021 के पहले मुकाबले में RCB के विरुद्ध इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है. इस सीजन का ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. रोहित की कप्तानी वाली मुंबई की टीम जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है. मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कुणाल पांड्या जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

तो वहीं इस टीम के पास क्विंटन डी कॉक, कायरन पोलार्ड, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट जैसे बेहतरीन विदेशी क्रिकेटर भी है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी इस बार टीम से खेलते नजर आ सकते हैं.
पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक/ क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल.