IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज


9 अप्रैल से आईपीएल सीजन 14 का आगाज होने वाला है. आईपीएल में लोगों को बल्लेबाजों द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती है. आईपीएल में जमकर चौके और छक्के बरसते हैं. आज हम आपको आईपीएल इतिहास के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
एल्बी मोर्कल
आईपीएल के इतिहास में सबसे छक्का सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज एल्बी मोर्कल है. जिन्होंने 2008 के आईपीएल में प्रज्ञान ओझा की गेंद पर 125 मीटर का छक्का लगाया था.

प्रवीण कुमार
पूर्व भारतीय बेहतरीन स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते थे. प्रवीण कुमार के नाम आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. प्रवीण कुमार ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंद पर 124 मीटर लंबा छक्का लगाया था.
एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट के नाम आईपीएल में तीसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2011 के आईपीएल में गिलक्रिस्ट ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए आरसीबी के गेंदबाज चार्ल्स लेंगवेल्ट 122 मीटर का लंबा छक्का लगाया था.