चोटिल डुसेन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
Wed, 7 Apr 2021

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डुसेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 123 रन और दूसरे मैच में 60 रन बनाए थे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बयान जारी कर कहा, मेडिकल टीम डुसेन की जांच कर रही है इसके बाद ही उनके टी20 सीरीज में शामिल होने को लेकर कोई अंतिम फैसला लिया जा सकेगा।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के खिलाफ निर्णायक मुकाबला यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। वनडे सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 10 अप्रैल से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
-- आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस