अफगानिस्तान में 24 घंटे में 59 की मौत
Wed, 7 Apr 2021

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिडक्शन इन वायलेंस(आरआईवी)समूह के एक बयान के हवाले से कहा, रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर, हमारी टीम ने 59 लोगों की मौत की पुष्टि की, जिनमें आठ नागरिक, नौ अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और सुरक्षा बल के सदस्य और 42 तालिबान आतंकवादी शामिल हैं।
समूह ने कहा कि इस अवधि में 30 नागरिक, 38 तालिबान आतंकवादी और सात सुरक्षा बलों के सदस्य भी घायल हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश के 34 प्रांतों में से सात में हुई 15 हिंसक घटनाओं में इन हताहतों की संख्या सामने आई है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम