सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड तारा संग रोमांस करते नजर आए आदर
Tue, 6 Apr 2021


तारा ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट किया, जिसमें वह ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप में पोज देती नजर आईं। इसे उन्होंने डेनिम के साथ पेयर किया था।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने ब्लैक एंड व्हाइट ईमोजी के साथ लिखा, फीवर।
आदर ने इस पर ब्लैक हार्ट ईमोजी के साथ लिखा, तुमने मुझे दिया है।
साल 2019 में मलाइका अरोड़ा की पार्टी और इसके बाद अमिताभ बच्चन के यहां दीवाली की पार्टी में साथ नजर आने के बाद इनके लिंक-अप की खबरें आनी लगी थीं।
--आईएएनएस
एएसएन/जेएनएस