मैं बॉलीवुड में रहना चाहती हूं: सनी लियोनी
Mon, 5 Apr 2021

2012 में बिग बॉस के सीजन 5 में आने के बाद उन्होंने उसी साल फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सनी कहती हैं कि अब तक का सफर शानदार रहा है।
सनी ने आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि यह सफर बहुत ही शानदार रहा है। मुझे लगता है कि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकती हूं। बॉलीवुड भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
अभिनेत्री के 3 बच्चे निशा, नूह और अशर हैं। सनी कहती हैं, मैंने यहां रहने के लिए वास्तव में काफी प्रयास किए हैं और मैं यहां रहना चाहती हूं। साथ ही और अच्छे अनुभव लेने के लिए इंतजार कर रही हूं।
सनी फिक्शन वेब शो अनामिका के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। यह गन फू एक्शन थ्रिलर की तरह है और इसे विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है।
--आईएएनएस
एसडीजे/आरजेएस