मुझे अभी भी लगता है कि मैं स्ट्रगल कर रहा हूं : जॉन अब्राहम
Tue, 6 Apr 2021

उन्होंने आईएएनएस को बताया, मैं शायद सुनने में काफी विनम्र लग सकता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। सच कहूं तो मेरा मानना है कि मैं अभी भी संघर्ष कर रहा हूं और अपनी एक पहचान बनाने की कोशिश में जुटा हुआ हूं। मैं सेट पर सभी को बताता रहता हूं कि मैं फिल्म सेट पर होने का काफी आभारी हूं। पहले से ज्यादा अब मैं इस बात को लेकर अधिक सचेत हूं।
अभिनेता ने कहा कि इंडस्ट्री में इन सालों के दौरान उनमें काफी विकास हुआ है।
जॉन कहते हैं, अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं काफी ज्यादा कैजुअल था। उन दिनों मुझमे असफल होने की चिता नहीं थी, लेकिन आज मुझे इस बात का डर है। यह आपको बहुत कुछ सिखाता है।
--आईएएनएस
एएसएन