टाइगर श्रॉफ समंदर किनारे शर्टलेस हो गए
Tue, 6 Apr 2021

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, क्या आपने सिर्फ बीच पर बुलाया? तस्वीर स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि टाइगर सूरज और रेत को याद कर रहे हैं।
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को 152 हजार लोगों ने पसंद किया है।
अभिनेता के पास गणपत सहित कई फिल्में हैं, जिनमें उनके साथ कृति सनन ने अभिनय किया है। उन्हें उनकी 2014 की पहली फिल्म हीरोपंती की दूसरी किस्त में भी देखा जाएगा।
--आईएएनएस
एसजीके/एएनएम