जैकी चैन के जन्मदिन पर दिशा ने शुभकामनाएं दी
Wed, 7 Apr 2021

दिशा ने चैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने 2017 की फिल्म कुंग फू योगा में अभिनय किया था।
दिशा ने तस्वीर के साथ लिखा, लिविंग लिजेंड और मेरे संपर्क में आए अब तक के सबसे शानदार इंसान जैकी चैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं और एक बार फिर से प्यार टग्गू।
कुंग फू योगा एक पुरातत्व प्रोफेसर जैक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत के खोए हुए खजाने की खोज के लिए एक भारतीय प्रोफेसर के साथ मिलकर काम करता है।
काम के मोर्चे की बात करें तो, दिशा ने जॉन अब्राहम के साथ एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम