स्मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही हैं शानदार पुरानी बाइक्स, यहां से खरीदे

पुरानी बाइक खरीदना काफी फायदेमंद रहता है. जिन लोगों का नई बाइक खरीदने का बजट नहीं होता, वह पुरानी बाइक खरीद कर ही अपने शौक और जरूरत पूरी कर लेते हैं. हालांकि पुरानी बाइक आपको कितनी कीमत में मिलेगी, यह बाइक की कंडीशन और उसके मॉडल पर निर्भर करता है.
अगर आप भी पुरानी बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता कि कहां से खरीदनी है तो आप कमर्शियल बाइक सेलिंग प्लेटफॉर्म रूम droom.in से ले सकते हैं. यहां आपको 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये की रेंज में बढ़िया पुरानी बाइक मिल जाएंगी.
Bajaj Pulsar 150cc
इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह बाइक 38,000 किलोमीटर तक चल चुकी है जो 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस बाइक को इसका मालिक ₹11,500 में बेच रहा है.
Bajaj Pulsar 135LS
इस बाइक का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह बाइक 2,600 किलो मीटर चल चुकी है, जो 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस बाइक को आप केवल ₹18,000 में ही खरीद सकते हैं.
Honda CBF Stunner 125cc
इस बाइक का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह बाइक 21,552 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जिसे आप droom.in से ₹16,800 में खरीद सकते हैं.