जब इस महिला क्रिकेटर ने पुरुषों के साथ क्रिकेट खेलकर रचा इतिहास, दुनिया रह गई थी हैरान

2015 में इंग्लिश महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने इतिहास रचा था. उन्होंने 2015 में दो दिवसीय ए ग्रेट मैच खेला था और ये कमाल करने वाली वो दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई थीं. जब सारा टेलर पुरुषों के साथ क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरी थी, तो दुनिया हैरान रह गई थी. किसी को भी इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा था.
बता दें कि सारा टेलर ने ऑस्ट्रेलिया में हुए ए ग्रेट मुकाबले में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की तरफ से पोर्ट ऐडलेड के विरुद्ध मैच खेला था. यह लीग 1897 में शुरू हुई थी और सारा टेलर इस लीग में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं. हालांकि उस मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और शून्य पर ही आउट हो गई थीं. लेकिन विकेट के पीछे रहकर उन्होंने दो शानदार कैच पकड़े थे.
सारा टेलर का क्रिकेटिंग करियर बेहतरीन रहा. उन्होंने 10 मैचों में 300 रन बनाए. जबकि 110 वनडे मैचों में उन्होंने 4056 रन बनाए थे. वनडे में उन्होंने 7 शतक और 20 अर्धशतक लगाए. 90 टी-20 मैचों में सारा ने 2177 रन बनाए. T20 में उन्होंने 16 अर्धशतक भी जड़े. 2006 में सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2019 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.