जब सिरफिरे फैन ने पकड़ लिया ऋषभ पंत का पांव और लगा खींचने, बाल-बाल बचे पंत, देखें वीडियो

राजकोट के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया था, जो बहुत ही रोमांचक रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 82 रनों से जीत दर्ज की. आज भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी. हालांकि राजकोट में भारतीय टीम की जीत के बाद एक अनोखी घटना घटी, जब कप्तान ऋषभ पंत का पैर एक सिरफिरे फैन ने पकड़ लिया. इतना ही नहीं वो पंत को खींचने लगा.
भारतीय टीम जैसे ही मुकाबला जीतने के बाद मैदान से बाहर निकल रही थी, तभी एक सिरफिरा फैन अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए मैदान के अंदर घुस गया और उसने ऋषभ पंत का पांव पकड़ लिया, जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने उसे पकड़ा तो वह ऋषभ पंत को खींचने लगा. ग्राउंड स्टाफ उसको मैदान से बाहर लेकर गए.
#bcci #TeamIndia #INDvsSA #INDvSA #RishabhPant
— Duck (@DuckInCricket) June 17, 2022
Indian Cricket Fan Entered The Ground And Touch Rishabh Pant's Feet. pic.twitter.com/yEIhX4snTc
#bcci #TeamIndia #INDvsSA #INDvSA #RishabhPant
— Duck (@DuckInCricket) June 17, 2022
Indian Cricket Fan Entered The Ground And Touch Rishabh Pant's Feet. pic.twitter.com/yEIhX4snTc
वैसे यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब फैंस ने इस तरह से अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाई हो. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं मैदान पर देखने को मिल चुकी है. हालांकि अच्छी बात यह रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और ऋषभ पंत को चोट नहीं लगी. अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 87 रन बना सकी और 82 रनों से मैच हार गई.