जब सचिन तेंदुलकर ने जमकर की थी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई, शारजाह में आया था तूफान

सचिन तेंदुलकर को लोग क्रिकेट का भगवान ऐसे ही नहीं कहते हैं. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने 1998 में शारजाह के मैदान पर खूब धमाल मचाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और 131 गेंदों में 143 रन बना डाले थे. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 285 रनों का लक्ष्य दिया था.
सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली के साथ ओपनिंग करने उतरे थे. उन्होंने जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलना शुरू किया, उसे देखकर हर कोई हैरान था. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और जमकर चौके-छक्के बरसाए. उस मैच को भारतीय टीम जीत नहीं पाई थी.
भारतीय टीम को उस मैच में 40 ओवर में 276 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम इंडिया 46 ओवर में 250 रन ही बना सकी. हालांकि भारतीय टीम ने कोको कोला कप के फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया था. उस पारी में सचिन ने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे. इसके बाद फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने अपने 25वें जन्मदिन पर 134 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.