जब धोनी का हुआ भूतों से सामना, डरते-डरते लग गई थी आंख

दुनिया में भूत होते हैं या नहीं इसका प्रमाण तो आज तक नहीं मिला है. लेकिन भूतों का डर हर इंसान के अंदर देखा जा सकता है. भूत का नाम सुनते ही इंसानों के अंदर अलग तरह का डर पैदा हो जाता है. जो कई बार बहुत ही खतरनाक भी साबित होता है. आम लोग ही नहीं स्टार्स भी भूतों से डरते हैं. एक बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी भूतों से सामना हुआ था. जिस कारण धोनी काफी डर गए थे. धोनी इतना ज्यादा डर गए थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब वह डरते डरते सो गए.
यह बात उस समय का है जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इंग्लैंड दौर पर टीम इंडिया लंदन के लैंघम होटल में ठहरी हुई थी. उस समय धोनी अपने कमरे में रात को अकेले थे. जब धोनी अपने कमरे में आराम कर रहे थे, तभी उनकी आंखों के सामने कमरे के दरवाजे अपने आप खुल रहा था. जिसे देखकर धोनी काफी डर गए. लेकिन धोनी ने सोचा कि वह दरवाजा बंद करना भूल गए होंगे और दरवाजा हवा से खुल गया होगा. धोनी ने दरवाजा बंद कर दिया जिसके बाद डरते-डरते उनको नींद आ गई और उनको पता भी नहीं चला.
इसके बाद फिर से अगली रात उनके साथ इस तरह की घटना घटित हुई. दरवाजा फिर से अपने आप खुल रहा था. धोनी इससे बहुत ज्यादा डर गए थे. लेकिन उन्होंने अपना आपा नहीं खोया और होटल के स्टाफ को बुलाने लगे और उन पर खूब चिल्लाए. जिसके बाद धोनी का कमरा बदल दिया गया था.