एक्सपर्ट्स चाहे कुछ भी कहें, ये क्रिकेटर किसी हालत में नहीं तोड़ पाएंगे सचिन के 51 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. तेंदुलकर ने 51 टेस्ट शतक बनाए. रिकी पोंटिंग, सचिन के बाद इस मामले में 42 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर है. लेकिन दोनों ही क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं. मौजूदा समय में कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनको लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज यह दावा करते हैं कि ये क्रिकेटर सचिन के 51 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन एक्सपर्ट्स के दावों में बिल्कुल दम नजर नहीं आता और सचिन के 51 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना इन बल्लेबाजों के लिए मुश्किल लगता है.
जो रूट
जो रूट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हैं, जो पिछले 2 सालों में 12 टेस्ट शतक बना चुके हैं और कुल उन्होंने टेस्ट में 28 शतक लगाए हैं. वह 31 साल के हो चुके हैं और अगर वह 5-6 साल और क्रिकेट खेलते हैं, तब भी सचिन के 51 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड शायद ही तोड़ पाएंगे.
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ टेस्ट में अब तक 28 शतक लगा पाए हैं. वह 33 साल के हो चुके हैं. कुछ और साल उनके पास क्रिकेट खेलने का समय है. लेकिन वह इस दौरान इतने शतक शायद नहीं लगा पाएंगे कि सचिन का रिकॉर्ड टूट जाए.
विराट कोहली
एक समय लगता था कि विराट कोहली सचिन के 51 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा होना नामुमकिन लगता है. विराट कोहली 33 साल के हो चुके हैं और वह टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं. लेकिन अब लगता है कि वह सचिन का रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे.