क्या है BCCI की वन टाइम पेंशन स्कीम और खिलाड़ियों को मिलता है कितना रुपया ?

बता दें कि बीसीसीआई रिटायर्ड क्रिकेटरों को हर महीने पेंशन देती है, जिससे कि क्रिकेटर रिटायरमेंट के बाद अपना जीवन यापन कर सकें. बीसीसीआई ने 2003-04 के अंत में रिटायर हुए सभी टेस्ट क्रिकेटर जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हो उनको वन टाइम पेंशन स्कीम के तहत एक बार 1.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा, जबकि 75 से 99 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ और 50 से 74 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये पेंशन के तौर पर एक ही बार मिलेंगे.
टेस्ट के वो भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने 2003-04 से पहले रिटायरमेंट ले लिया हो जिन्होने25 से 49 के बीच टेस्ट मैच खेले हैं उनको 60 लाख रुपये, 10 से 24 के बीच टेस्ट मैच खेलने वाले को 50 लाख रुपये और 1 से 9 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को एक बार 35 लाख रुपये वन टाइम पेंशन स्कीम के तहत मिलेंगे. वन टाइम स्कीम के तहत प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को भी इसका फायदा मिलेगा.
वन टाइम पेंशन स्कीम के खिलाड़ियों को मिलती है इतनी रकम
क्रम संख्या नाम राशि
1 सुनील गावस्कर 15,000,000.00
2 रवि शास्त्र 15,000,000.00
3 एस. वेंकटरमण 15,000,000.00
4 जवागल श्रीनाथ 15,000,000.00
5 कपिल देव 15,000,000.00
6 अनिल कुंबले 15,000,000.00
7 दिलीप वेंगसरकर 15,000,000.00
8 सैयद किरमानी 15,000,000.00
9 सचिन तेंदुलकर 15,000,000.00
10 सौरव गांगुली 15,000,000.00
11 राहुल द्रविड़ 15,000,000.00
12 नवजोत सिंह सिद्धू 10,000,000.00
13 के. श्रीकांत 10,000,000.00
14 बी के वेंकटेश प्रसाद 10,000,000.00
15 किरण मोरे 10,000,000.00
16 नयन मोंगिया 10,000,000.00
17 गुंडप्पा विश्वनाथ 10,000,000.00
18 मोहिंदर अमरनाथ 10,000,000.00