जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, बोले- हम पहले दिन से ही कह रहे हैं.........

आईपीएल 2022 के बीच में सीएसके की टीम का कप्तान बदल गया है. जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ कर सभी को चौंका दिया है. इससे पहले आईपीएल के शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले धोनी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था और जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. लेकिन जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद अब एक बार फिर से कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई. अब इस पूरे मामले पर दिग्गज अपनी राय दे रही हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जडेजा के कप्तानी छोड़ने को लेकर अपनी बात रखी.
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा- यह बात हम पहले दिन से ही कह रहे है कि धोनी कप्तान नहीं होंगे तो चेन्नई की टीम का कुछ नहीं हो सकता. खैर देर आए दुरुस्त आए. उनके पास अभी मौका है. उनके पास अब भी काफी मैच है. अब एक बड़ा बदलाव होगा.
क्रिकबज के शो में अजय जडेजा भी सहवाग के साथ शामिल हुए थे. इस मुद्दे पर जड़ेजा ने कहा- जब उन्हें कप्तान बनाया गया था, तब मुझे नहीं लगता था कि उनके पास कोई ऑप्शन होगा. अब जब उनसे कप्तानी छीन ली गई है तब भी उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था. यदि धोनी किसी टीम में है तो उन्हें कप्तान बनना होगा. यह बात मैंने 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान भी कही थी, जब टीम इंडिया खेल रही थी.