संजू सैमसन के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, बोले- फाइनल हारने से कप्तानी का कमाल नहीं हो जाता कम

संजू सैमसन की कप्तानी में आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची. हालांकि फाइनल मुकाबले में उसे गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन की कप्तानी की हर किसी ने तारीफ की. लेकिन फाइनल मुकाबले में हारने के बाद उनकी आलोचना होने लगी.
सहवाग ने संजू सैमसन का सपोर्ट करते हुए उनकी कप्तानी की तारीफ की. सहवाग ने कहा कि संजू बिल्कुल वैसे ही निर्णय लेते दिखे, जिन्हें अगर मैं कप्तान होता तो मैं भी करता दिखाई देता. सहवाग ने क्रिकबज के एक शो में पार्थिव पटेल के साथ बातचीत के दौरान संजू सैमसन को लेकर बात की. उसने कहा कि संजू भले फाइनल मैच हार गई. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनकी कप्तानी को कम आंका जाए.
फाइनल में उनको एक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी खली. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह प्लेइंग इलेवन में न्यूजीलैंड के जिम्मी नीशम को खिलाते तो शायद कुछ कमाल हो सकता था. सहवाग ने कहा कि उन्होंने अपनी कप्तानी से मुझे बहुत चौंकाया है. मैं संजू सैमसन को खुद की जगह रखकर सोचता हूं कि अगर मैं कप्तान होता तो क्या करता. कौन से बोलिंग चेंज लेकर आता. कब किससे गेंदबाजी कराता. 90 फ़ीसदी संजू सैमसन वही काम कर रहे थे जो मैं करता.