बिना घबराए 45 की उम्र तक खेलें विराट कोहली और बनाए 110 शतक, शोएब अख्तर ने दे डाली बड़ी सलाह

अपनी खराब फॉर्म को लेकर विराट कोहली पिछले काफी समय से चर्चा में छाए हुए हैं. आईपीएल 2022 में भी उनका बल्ला नहीं चला, जिस वजह से उनकी लगातार आलोचना भी हुई. आईपीएल 2022 में विराट कोहली ने 16 मैचों में 341 रन बनाए और वह केवल 2 अर्धशतक ही लगा सके. विराट कोहली का यह दूसरा सबसे खराब आईपीएल सीजन रहा.
2019 के बाद से विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. खराब बल्लेबाजी को लेकर चारों तरफ उनकी आलोचना हो रही है. लेकिन पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को उनका सम्मान करना चाहिए और उनके बारे में कुछ भी कहने से पहले यह सोचना चाहिए कि छोटे बच्चे उनकी तरफ देखते हैं. उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए, जिसके वह हकदार है.
शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली को वो 110 शतक लगाते हुए देखना चाहते हैं. वह वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. मैं चाहता हूं कि वह 45 की उम्र तक खेले. मैं एक पाकिस्तानी होने के नाते यह कह रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली को ये कठिन परिस्थिति 110 शतकों के लिए तैयार कर रही है. आप के खिलाफ लोग ट्वीट कर रहे हैं, लिख रहे हैं. लोग आपकी पत्नी, बच्चों के बारे में ट्वीट करते हैं. आप जब विश्वकप हारते हैं तो आपकी आलोचना होती है. लेकिन हालात इससे ज्यादा और खराब नहीं हो सकते. बस वहां जाओ और सबको दिखाओ कि कौन है विराट कोहली.