रन ना बना पाने का गुस्सा अंपायर पर निकाल रहे हैं विराट कोहली, प्रैक्टिस मैच में भी खड़ा कर दिया बवाल

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने है. टेस्ट मैच की शुरुआत 1 जुलाई से होगी. इससे पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच खेलने में व्यस्त चल रही है. हालांकि भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या विराट कोहली की खराब फॉर्म बनी हुई है. विराट कोहली प्रैक्टिस टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
विराट कोहली पिछले काफी समय से रन नहीं बना पा रहे हैं. प्रैक्टिस टेस्ट मैच में विराट कोहली 33 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन वह अंपायर के खराब निर्णय पर भड़क उठे. विराट जब 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. विराट अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी कुछ नहीं दिखे और उन्हें गुस्से में देखा गया.
☝️ | Kohli (33) lbw Walker.@RomanWalker17 strikes again! This time he hits the pads of Kohli, and after a long wait the umpire's finger goes up.
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 23, 2022
Out or not out? 🤔
🇮🇳 IND 138/6
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/adbXpwig48 👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/iE9DNCUwLO
☝️ | Kohli (33) lbw Walker.@RomanWalker17 strikes again! This time he hits the pads of Kohli, and after a long wait the umpire's finger goes up.
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 23, 2022
Out or not out? 🤔
🇮🇳 IND 138/6
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/adbXpwig48 👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/iE9DNCUwLO
विराट कोहली इस दौरान अंपायर से इशारे में बातचीत करते हुए नजर आए और फिर मुंह बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गए. विराट कोहली पिछले काफी समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. अक्सर उन्हें मैदान पर आउट होने के बाद अंपायर से बहस करते हुए भी देखा जाता है. विराट कोहली के अलावा प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल जैसे बल्लेबाज भी नहीं चले. भरत ने भारतीय टीम की पारी को संभाल लिया. हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर का हाल भी बेहाल रहा. रविंद्र जडेजा भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.