धोनी के आउट होते ही विराट कोहली ने कर दी इतनी गंदी हरकत, फैंस बोलने लगे देशद्रोही!

आरसीबी और सीएसके के बीच बुधवार को आईपीएल 2022 का 49वां मैच खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने 13 रनों से जीत हासिल की. हालांकि आरसीबी की तरफ से विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वह 33 गेंदों में 30 रन बनाकर ही आउट हो गए. विराट कोहली की खराब फॉर्म को देखकर फैंस बहुत ज्यादा चिंतित है. हालांकि विराट कोहली इस मैच में अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि अपनी एक गंदी हरकत की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए.
विराट कोहली ने धोनी के आउट होने के बाद अपना रिएक्शन दिया. उस समय विराट कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. धोनी को सीएसके की पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड ने रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट करा दिया. जैसे ही धोनी आउट हुए, विराट गुस्से में नजर आए और उन्होंने जो रिएक्शन दिया, वह देखने लायक था.
Unacceptable, He is literally abusing indian army personnel Ms Dhoni. 💔
— Sir Dinda⁴⁵ (@SirDindaTweet) May 4, 2022
Always knew this kohli is a anti-national.#CSKvRCB pic.twitter.com/w7uom4VGpg
Unacceptable, He is literally abusing indian army personnel Ms Dhoni. 💔
— Sir Dinda⁴⁵ (@SirDindaTweet) May 4, 2022
Always knew this kohli is a anti-national.#CSKvRCB pic.twitter.com/w7uom4VGpg
धोनी के आउट होते ही विराट ने गुस्से में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने जब विराट कोहली का यह वीडियो देखा तो उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया. यूजर सोशल मीडिया पर विराट कोहली को खरी-खोटी सुना रहे है. एक यूजर ने लिखा- अस्वीकार्य, वह सचमुच भारतीय सेना, खासकर धोनी को गाली दे रहा है. मैं हमेशा से जानता हूं कि कोहली देशद्रोही है. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 160 रन बना सकी और 13 रन से मैच हार गई.