वीडियो: एक भाई ने दूसरे जुड़वा भाई को बाउंसर मार किया घायल, मैदान पर ही हो गया चारों खाने चित

क्रिकेट जगत में कई ऐसे मुकाबले हुए हैं, जब दो भाइयों की जोड़ी एक साथ खेली. लेकिन एक साथ क्रिकेट सीखने वाले दो भाई जब मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरे तो जैसे एक-दूसरे के दुश्मन बन गए. हाल ही में क्रिकेट जगत में ऐसा नजारा देखने को मिला, जहां एक भाई ने दूसरे भाई को बाउंसर मारी और उसे मैदान पर चारों खाने चित कर दिया.
इंग्लैंड के क्रिकेटर क्रेग ओवर्टन और जैमी ओवर्टन के बीच यह जंग देखने को मिली. दोनों जुड़वां भाई है. क्रेग ओवर्टन समर सेट के लिए खेलते हैं और जैमी सरे के लिए. दोनों इस समय काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. जब क्रेग ओवर्टन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो उनके भाई जैमी ने उनका स्वागत तेज रफ्तार बाउंसर गेंद से किया.
पहली बाउंसर से तो क्रेग बच गए. लेकिन जैमी की दूसरी बाउंसर गेंद क्रेग के हेलमेट पर जा लगी और तुरंत अंपायर उनका हालचाल जानने पहुंचे. फिर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. बाद में उन्होंने मैदान पर वापसी की. लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए.
Jamie Overton is bowling with serious pace 🔥
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) June 12, 2022
He welcomes brother Craig back with a sharp bouncer after retiring hurt!
Watch their #LVCountyChamp battle live: https://t.co/lBNsyS6zOQ pic.twitter.com/rgf6CkPCkZ
Jamie Overton is bowling with serious pace 🔥
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) June 12, 2022
He welcomes brother Craig back with a sharp bouncer after retiring hurt!
Watch their #LVCountyChamp battle live: https://t.co/lBNsyS6zOQ pic.twitter.com/rgf6CkPCkZ
बीते 3 महीनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब क्रेग ओवर्टन अपने जुड़वा भाई जैमी का सामना कर रहे थे. अपने भाई को बाउंसर मार कर चोटिल करने के बाद जैमी ने कहा कि वह ऐसा नहीं करना चाहते थे. वह बस अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि पहले दोनों भाई समर सेट के लिए खेलते थे. लेकिन 2020 से जैमी सरे के लिए खेलने लगे हैं और क्रेग समर सेट के लिए ही खेल रहे हैं. जैमी ने अपनी भाई क्रेग के अलावा समरसेट के जोश डवे को भी रिटायर्ड हर्ट किया.