क्रिकेट इतिहास का अनोखा संयोग, जब 8-4-63 को जन्में खिलाड़ी ने बनाए 8463 रन

क्रिकेट के खेल में कई बार बहुत अजीबोगरीब संयोग बनते हैं, जिनके बारे में फैंस को जानकारी नहीं होती. कुछ संयोग तो ऐसे होते हैं, जिन पर यकीन करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको क्रिकेट जगत के एक ऐसे ही दिलचस्प संयोग के बारे में बता रहे हैं. आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसका जन्म जिस तारीख को हुआ था, उसने अपने करियर में उतने ही रन बनाए.
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स स्टीवर्ट की, जिनका जन्म 8 अप्रैल 1963 यानी 8-4-63 को हुआ था. हैरानी वाली बात तो यह है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में भी 8463 रन बनाए. यह संयोग बहुत ही दुर्लभ है जो बहुत कम ही देखने को मिलता है. शायद ही किसी दूसरे क्रिकेटर के साथ ऐसा संयोग बना होगा.
एलेक स्टीवर्ट की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले जिसमें 40 की औसत से उन्होंने 15 शतकों की मदद से 8463 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 263 कैच लपके. उन्होंने अपने करियर में दो बार गेंदबाजी की थी और 20 गेंद डाली थी. 1990 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की और 2003 तक वह इंग्लैंड के लिए खेलते रहे. उन्होंने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब वह 40 साल के थे. लेकिन उनकी जन्मतिथि को लेकर जो रिकॉर्ड बन गया, वह बहुत ही अनोखा है.