उमरान मलिक के पास बचे हैं 5 मौके खुद को साबित करने के लिए, अगर नहीं मिला मौका तो टूट जाएगा T20 WC खेलने का सपना

उमरान मलिक आईपीएल 2022 के दौरान काफी सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन 22 विकेट चटकाए. पूरे सीजन में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान वह बेंच पर ही बैठे रहे. उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया. भारतीय टीम को अब 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच खेलने हैं जिसके लिए उमरान मलिक को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है.
हार्दिक पांड्या इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आयरलैंड दौरे पर उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की पूरी संभावना है. वहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती हैं. अब तो यह भी खबर मिल रही है कि आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ 7 से 10 जुलाई के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
अगर ऐसा होता है तो उमरान मलिक को तीन टी-20 मैच और खेलने को मिल सकते हैं. ऐसे में उमरान मलिक के पास खुद को साबित करने के लिए 5 मैच बचे हैं जिसमें उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी. इस साल T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. ऐसे में उन्हीं खिलाड़ियों को खेलने के ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे, जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे.