IPL के शुरुआती 8 मैचों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टॉप टीमें, देखें कौन है पहले नंबर पर

आईपीएल 2022 में 10 टीमें खेल रही हैं. दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स इस सीजन में काफी धमाल मचा रही हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस इस सीजन प्लेऑफ में जगह पक्की करने से बस एक कदम दूर है. गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन में 9 में से आठ मुकाबले जीत लिए हैं. इसी के साथ इस टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आज हम आपको आईपीएल के शुरुआती 8 मैचों में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीमों के बारे में बता रहे हैं.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की टीम सूची में पहले नंबर पर आती है. गुजरात की टीम आईपीएल 2022 में पहली बार खेलने उतरी है और उस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने शुरुआती 8 मैचों में से सात मैचों में जीत हासिल की. ये टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी नजर आ रही है.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर आती है. 2008 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था और खिताब जीता था. उस सीजन अपने शुरुआती 8 मैचों में से राजस्थान ने 6 मुकाबले जीते थे.
गुजरात लायंस
गुजरात लायंस की टीम 2016 में आईपीएल में शामिल हुई थी और उस सीजन अपने शुरुआती 8 मैचों में से गुजरात लायंस ने 6 मैचों में जीत दर्ज की थी. हालांकि अब ये टीम आईपीएल में नहीं खेलती है.