वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज, देखें लिस्ट

वनडे क्रिकेट टी-20 से कम और टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा लोकप्रिय है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में खूब मजा आता है. भारतीय क्रिकेट जगत में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने वनडे में भी बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन आज हम आपको वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं. आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
विराट कोहली
इस सूची में पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का आता है. विराट कोहली भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 24वीं पारी में 1000 रन पूरे कर लिए थे.
शिखर धवन
शिखर धवन भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज हैं और इस सूची में उनका नाम संयुक्त रूप से पहले पायदान पर है. शिखर धवन ने अपने वनडे करियर की 24वीं पारी में 1000 रन का आंकड़ा छू लिया था.
श्रेयस अय्यर
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. श्रेयस अय्यर ने अपने करियर की 25वीं पारी में 1000 वनडे रन पूरे किए.
नवजोत सिंह सिद्धू
इस सूची में चौथे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम आता है. नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने वनडे करियर की 25 पारियों में 1000 रन बनाए थे.