आईपीएल इतिहास में सबसे कम वाइड गेंद फेंकने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में आयोजित हुआ था. तब से लेकर अब तक आईपीएल में बहुत से रिकॉर्ड बने है. इस लीग में बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज भी खूब धमाल मचाते हैं. इस लीग में गेंदबाजों ने भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं. आज हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे कम वाइड गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में उन गेंदबाजों को शामिल किया गया है, जिन्होंने कम से कम 50 मैच खेले हैं.
जयदेव उनादकट
इस सूची में जयदेव उनादकट पांचवें नंबर पर आते हैं, जो आईपीएल में अब तक 91 मैच खेल चुके हैं. वह फिलहाल मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. आईपीएल में उन्होंने अब तक 45 वाइड गेंद फेंकी हैं.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं. वह आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाल मचा रहे हैं. कुलदीप यादव 54 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 24 वाइड गेंद डाली हैं.
इमरान ताहिर
इस सूची में इमरान ताहिर तीसरे नंबर पर हैं. इमरान ताहिर आईपीएल में अब तक 59 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 82 विकेट चटकाए हैं. अब तक आईपीएल में वह 23 वाइड गेंद फेंक चुके हैं.
मार्कस स्टॉयनिस
इस सूची में मार्कस स्टॉयनिस दूसरे नंबर पर आते हैं. अब तक वह आईपीएल में 62 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 20 वाइड गेंद फेंकी है और 31 विकेट भी चटकाए हैं.
वीरेंद्र सहवाग
सहवाग वैसे तो अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस सूची में वह पहले नंबर पर हैं. सहवाग ने अपने करियर में 104 IPL मैच खेले और उन्होंने 6 विकेट भी चटकाए. लेकिन आईपीएल में उन्होंने केवल एक ही वाइड गेंद डाली.