टेस्ट में सबसे तेज 10 हजारी बनने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बहुत ज्यादा बल्लेबाज ऐसे नहीं हुए हैं, जिन्होंने 10,000 रन का आंकड़ा छूआ हो. ऐसे में जब भी कोई बल्लेबाज यह आंकड़ा छूता है तो रिकॉर्ड बन जाता है. अब तक क्रिकेट इतिहास में केवल 14 खिलाड़ी ही टेस्ट में 10,000 रन बन पाए हैं. लेकिन आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं.
जो रूट
इस सूची में जो रूट पहले नंबर पर आते हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. जो रूट ने 118वें टेस्ट मैच में 10,000 रन का आंकड़ा छुआ. उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने में 9 साल 156 दिन लग गए.
एलिस्टर कुक
एलिस्टर कुक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं, जिनका रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त रहा. कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 12,472 रन बनाए. लेकिन उन्होंने अपने 10,000 रन 10 साल 87 दिन में ही पूरे कर लिए थे.
राहुल द्रविड़
भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ इस सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में अपने 10,000 रन 11 साल 280 दिन में पूरे किए थे.
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं, जिनका टेस्ट में रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में 10,000 रन 12 साल 159 दिन में पूरे कर लिए थे.
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग इस सूची में पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन 12 साल 174 दिन में ही पूरे कर लिए थे.