IPL में सबसे तेज 150 छक्के जड़ने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, देखें लिस्ट

आईपीएल में बल्लेबाज खूब चौके-छक्के लगाते हैं और बल्लेबाजों को इसी अंदाज में खेलते देखने में फैंस को मजा आता है. आईपीएल इतिहास में अब तक ना जाने कितने छक्के लग चुके हैं. आज हम आपको आईपीएल में सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल के पिछले 5 सीजनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 5 सीजन में ही केएल राहुल ने 3000 आईपीएल रन बना लिए हैं. आईपीएल में राहुल ने अपने 150 छक्के भी पूरे कर लिए और उन्होंने यह उपलब्धि 95वीं पारी में हासिल की.
संजू सैमसन
इस सूची में संजू सैमसन दूसरे पायदान पर आ गए हैं. संजू सैमसन का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने आईपीएल में अपने 150 छक्के 125 पारियों में पूरे किए थे.
सुरेश रैना
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं. सुरेश रैना ने आईपीएल में 128वीं पारी में 150वां छक्का लगाया था.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वैसे तो बहुत विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन इस सूची में वह चौथे पायदान पर हैं. रोहित ने आईपीएल में अपने डेढ़ सौ छक्के 129 पारियों में पूरे किए थे.
विराट कोहली
इस सूची में विराट कोहली पांचवे पायदान पर आते हैं, जिन्होंने आईपीएल में 150वां छक्का 132वां पारी में जड़ा था.