अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले टॉप-5 एशियाई बल्लेबाज, देखें किसने सबसे कम पारियों में किया ये कमाल

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. बाबर आजम ने पिछले कुछ समय में बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए और बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले टॉप-5 एशियाई बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
बाबर आजम
इस सूची में बाबर आजम पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. बाबर आजम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए और उन्होंने यह उपलब्धि 228 पारियों में हासिल कर ली. पिछले दिनों बाबर आजम ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने कई साल तक क्रिकेट खेला और अच्छा प्रदर्शन किया. जावेद मियांदाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन 248 पारियों में ही पूरे कर लिए थे.
सुनील गावस्कर
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेली. सुनील गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने के लिए 243 पारियां खेली थी.
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली भारत के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रहे. सौरव गांगुली ने 253 पारियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए थे और इस सूची में उनका नाम चौथे नंबर पर आता है.