ODI में भारत की ओर से बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-4 क्रिकेटर, देखे लिस्ट

ओडीआई क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा से ही भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटरों ने तो ओडीआई की पूरी परिभाषा ही बदल दी. इन बल्लेबाजों के नाम ओडीआई में कई शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने ओडीआई में शतक नहीं लगाया. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बड़ी पारियां खेली.
इरफान पठान
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान को ज्यादातर फैंस उनकी स्विंग गेंदबाजी के लिए जानते .हैं बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि पठार एक अच्छे बल्लेबाज भी थे. उन्होंने ओडीआई में बिना कोई शतक लगाए 120 मैच खेले, जिसकी 87 पारियों में उन्होंने 1554 बनाए और इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए.
हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आता है. हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर छोटा है, लेकिन बहुत ही शानदार रहा है. लेकिन अपने छोटे से क्रिकेट करियर में वह ओडीआई में अब तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 63 ओडीआई मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 1286 रन बनाए हैं और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं.
रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के बेहतरीन स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी ओडीआई में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. जड़ेजा ने भारतीय टीम की ओर से 168 मैच खेले और 5411 रन बनाए हैं. लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. हालांकि उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं.
दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ओडीआई में भारत की ओर से 94 मैच खेले और 1752 रन बनाए. ओडीआई में दिनेश कार्तिक का उच्चतम स्कोर 79 रनों का है. आज तक वो ओडीआई में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. हालांकि उनके बल्ले से 9 अर्शतक निकले हैं.