ODI में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 28 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के टॉप-4 क्रिकेटर

क्रिकेट में एक ओवर की बात करें तो एक बल्लेबाज सबसे ज्यादा 36 रन बना सकता है. वनडे क्रिकेट में हर्षल गिब्स एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1 ओवर में 36 रन बनाए हैं. आज तक यह कारनामा कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है. आज हम आपको वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 28 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के टॉप 4 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सनथ जयसूर्या
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या आते हैं. जिन्होंने एक ओवर में 28 से ज्यादा लेने का कारनामा दो बार किया है. उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तान के आमीर सोहैल के ओवर में 29 रन बनाए थे. जबकि दूसरी बार उन्होंने न्यूजीलैंड के क्रिस हैरिस के एक ओवर में 30 रन ठोके थे.
एबी डी विलियर्स
लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स आते हैं. डी विलियर्स ने एक ओवर में 28 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा तीन बार किया है. उन्होंने सबसे पहले आंद्रे रसेल की ओवर में यह कारनामा किया था, जिसके बाद डिविलियर्स ने जेसन होल्डर के दो बार में 34 और 30 रन बनाए थे.
शाहिद अफरीदी
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी आते हैं. शाहिद अफरीदी ने तीन बार ओडीआई में एक ओवर में 28 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. उन्होंने जयसूर्या के एक ओवर में 28 रन बनाए थे. दूसरी बार एनामुल हक एक ओवर में 28 रन ठोके थे. जबकि तीसरी बार उन्होंने जेसन होल्डर के ओवर में 30 रन बनाए थे.
रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने तीन बार ओडीआई में एक ओवर में 28 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.