IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले टॉप-4 गेंदबाज, देखे लिस्ट

आईपीएल हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल रहा है. यहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है और बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. आईपीएल में तो कई बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जो कि केवल हवाई शॉट लगाना ही पसंद करते हैं. उन्हें दौड़ कर लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. आईपीएल इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज रहे जिनकी जमकर धुनाई हुई और बल्लेबाजों ने जमकर छक्के लगाए. आज हम आपको आईपीएल इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.
राहुल शर्मा
आईपीएल में सबसे पहले 1 ओवर में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज राहुल शर्मा थे. आईपीएल 2012 में शिवम शर्मा की गेंद पर एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगे थे.
शेल्डन कॉटरेल
इस लिस्ट में दूसरा नाम शेल्डन कॉटरेल का है जो कि आईपीएल 2020 का हिस्सा थे. इस दौरान उनके एक ओवर में बल्लेबाजों ने 5 छक्के लगाए थे.
हर्षल पटेल
इस लिस्ट में तीसरा नाम आरसीबी के बेहतरीन गेंदबाज हर्षल पटेल का आता है. जिन्होंने साल 2021 में एक ओवर में 5 छक्के खाए थे.
शिवम मावी
इस लिस्ट में चौथा नाम केकेआर के गेंदबाज शिवम मावी का आता है. जिन्होंने आईपीएल 2022 में खेले गए मुकाबले में 1 ओवर में 5 छक्के खाए थे.