IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली टॉप-3 टीमें

क्रिकेट के तीनों प्रारूप में T20 को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस प्रारूप में दर्शकों को खूब चौके और छक्के देखने को मिलते हैं और भरपूर रोमांच होता है. भारत में खेली जाने वाली T20 लीग आईपीएल को काफी पसंद किया जाता है. आईपीएल में बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलने को बेताब रहते हैं. आईपीएल के मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहते हैं और कई बार अंतिम गेंदों पर समाप्त होते हैं. आज हम आपको आईपीएल की उन टॉप-3 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा बार अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. चेन्नई की टीम ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. चेन्नई ने आईपीएल के 11वें सीजन में 14 में से 9 मैच जीते थे. इनमें से पांच मुकाबलों में चेन्नई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में जीत हासिल की थी.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल ने आईपीएल में पहले सीजन में खिताब जीता था. इसके बाद राजस्थान की टीम कभी भी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई. आईपीएल 2019 में राजस्थान की टीम ने 14 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. राजस्थान की टीम ने यह सभी पांचों मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में जीते थे.
गुजरात टाइटंस
इस आईपीएल सीजन 10 टीमें खेल रही है. गुजरात की टीम को इसी सीजन आईपीएल में शामिल किया गया है, जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या है. उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक इसी सीज गुजरात की टीम ने नौ मैच खेले हैं और 8 में जीत हासिल की है. गुजरात की टीम ने पांच मैचों में अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.