IPL इतिहास में शुरुआती 10 मैचों में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले टॉप-3 क्रिकेटर, देखे लिस्ट

क्रिकेट के खेल में टॉस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कई बार तो टॉस जीतने वाली टीम ही मुकाबला जीतती है. आईपीएल में भी टॉस बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रहता है. लेकिन हर क्रिकेटर इतना खुश नसीब नहीं होता कि वो टॉस जीते और अपने मन मुताबिक फैसला ले. आईपीएल में कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जो कि ज्यादातर टॉस हारे हैं. आज हम आपको आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले टॉप-3 क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं.
संजू सैमसन
इस लिस्ट में पहला नाम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज संजू सैमसन का आता है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं और इस दौरान वह 9 बार टॉस हार चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने की बराबरी करनी है और एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के बेहतरीन क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर का आता है .2011 में सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की. मुंबई इंडियंस ने उस सीजन तेंदुलकर की कप्तानी में शुरुआती 10 में से 9 टॉस हारे थे.
महेला जयवर्धने
इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के बेहतरीन क्रिकेटर महेला जयवर्धने का आता है. जो कि आईपीएल 2013 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. इस सीजन उन्होंने बतौर कप्तान 10 मे से 9 मैचों में टॉस हारे थे.