रन चेज करते हुए वनडे में नंबर 5 पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के टॉप-3 क्रिकेटर

वनडे क्रिकेट में रन चेज करने में बहुत दिक्कत होती है. खिलाड़ियों को रन चेज करते हुए परिस्थिति के हिसाब से जोखिम भी उठाना पड़ता है. लेकिन कुछ बल्लेबाज भी ऐसे रहे, जिन्होंने रन चेज करते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया. आज हम आपको दुनिया के उन तीन क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने रन चेज करते हुए नंबर पांच पर सबसे बड़ी पारी खेली.
मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और हैं इस सूची में वह पहले नंबर पर आते हैं. मार्कस स्टोइनिस ने 2017 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 146 रन बनाए थे.
थिसारा परेरा
थिसारा परेरा इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. थिसारा परेरा ने 2019 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उस मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने नंबर पांच पर आकर 140 रन की पारी खेली थी.
शॉन पोलक
शॉन पोलॉक सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. शॉन पोलॉक ने 2007 में एशिया इलेवन के विरुद्ध खेले गए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर पांच पर 130 रन की पारी खेली थी. वह अपनी टीम को जीत दिला देते. लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया.