IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

आईपीएल हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. आईपीएल में बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं. इस दौरान वो कई बार जल्दी आउट भी हो जाते हैं. कोई भी बल्लेबाज जीरो पर आउट होना नहीं चाहता. लेकिन आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज रहे जो कि शून्य पर भी आउट हुए. आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
केएल राहुल
इस लिस्ट में पहला नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल का आता है, जो कि आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले क्रिकेटर है. राहुल आईपीएल 2022 में अब तक तीन बार शून्य पर आउट हो चुके है. जिसमें से एक बार तो वह डायमंड का शिकार हुए हैं.
सनथ जयसूर्या
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज सनथ जयसूर्या है, जो कि 2009 के आईपीएल में दो बार शून्य पर आउट हुए थे.
उन्मुक्त चंद
इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद का आता है जो कि अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. उन्मुक्त चंद 2013 में आईपीएल में दो बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे.