वनडे रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 की पोजीशन पर रहने वाले दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज

कोई खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसका अंदाजा उसकी आईसीसी रैंकिंग को देख कर पता चल जाता है. खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है. हालांकि किसी भी खिलाड़ी के लिए लंबे समय तक नंबर-1 पर बरकरार रहना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको वनडे रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 पर राज करने वाले दुनिया के टॉप तीन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
विवियन रिचर्ड्स
विवियन रिचर्ड्स का नाम आपने सुना ही होगा, जो वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान थे. वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में 1748 दिन तक नंबर-1 की पोजीशन पर रहे और उनका यह रिकॉर्ड शायद ही कभी कोई बल्लेबाज तोड़ पाएगा.
माइकल बेवन
माइकल बेवन मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते थे. उन्होंने कई मैचों में अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. इस सूची में बेवन दूसरे नंबर पर आते हैं. अपने करियर के दौरान माइकल बेवन वनडे क्रिकेट में 1259 दिनों तक लगातार नंबर-1 की पोजीशन पर रहे थे.
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली सूची में तीसरे नंबर पर है. विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में 1258 दिन तक लगातार नंबर-1 की पोजीशन पर रहे थे. अगर वह 2 दिन और नंबर-1 की पोजीशन बरकरार रखते तो माइकल बेवन का रिकॉर्ड तोड़ कर सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाते. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.