आज ऋषभ पंत के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, छोड़ देंगे गुरु एमएस धोनी को पीछे

ऋषभ पंत की कप्तानी में आज भारतीय टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. जैसे ही इस मैच में ऋषभ पंत टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे, वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे.
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन चोटिल होने की वजह से वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए. ऐसे में पंत को कप्तान बनाया गया है. इसी के साथ आज मैदान पर उतरते ही पंत T20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. ऋषभ पंत 24 साल 249 दिन की उम्र में T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान डेब्यू करेंगे.
जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 26 साल 68 दिन की उम्र में भारतीय T20 टीम की कमान संभाली थी. हालांकि ऋषभ पंत सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक जाएंगे, जिन्होंने 23 साल 197 दिन की उम्र में भारतीय टी20 टीम की कमान संभाली थी. इतना ही नहीं ऋषभ पंत भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी करने वाले आठवें खिलाड़ी भी बन जाएंगे. उनसे पहले सात खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम इंडिया की T20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर चुके हैं.