कुछ वक्त पहले तक भारतीय टीम के ये खिलाड़ी थे स्टार, लेकिन अब बन गए हैं बोझ

भारतीय टीम में इस समय युवा खिलाड़ियों को खूब मौके मिल रहे हैं और युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी कर रहे हैं. गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज हो, हर कोई कमाल कर रहा है. हालांकि नए-नए क्रिकेटरों को मौके मिलने से पुराने क्रिकेटरों के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कुछ समय पहले तक स्टार थे. लेकिन अब टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं और इन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.
विराट कोहली
विराट कोहली भारत के दिग्गज क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कई साल तक टीम इंडिया की कप्तानी भी की. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने खूब सफलता हासिल की. विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुछ समय पहले तक बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और स्टार क्रिकेटर थे. लेकिन अब उनके प्रदर्शन में गिरावट आ चुकी है और वह टीम पर बोझ बन गए हैं.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा. श्रेयस अय्यर शॉर्ट गेंद पर आउट होकर विकेट गवां देते हैं. श्रेयस अय्यर अब टीम इंडिया पर बोझ बनते हुए नजर आ रहे हैं और ऐसे में उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शायद जगह भी ना मिले.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत लाल गेंद के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. लेकिन अभी भी वह सीमित ओवर प्रारूप में संघर्ष कर रहे हैं. ऋषभ पंत का पिछले कुछ समय में T20 में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, जिसके चलते शायद उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम में मौका ना मिले और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया जाए.