2015 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे तीन भारतीय खिलाड़ी ले चुके हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, अब नहीं दिखेंगे खेलते

2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था. लीग मैचों में जिस तरह से टीम इंडिया का प्रदर्शन था, उसे देखकर हर किसी को भारतीय टीम के खिताब जीतने की उम्मीद थी. लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. 2015 वर्ल्ड कप खेलने वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन जल्द ही वह आईपीएल से भी रिटायर हो जाएंगे.
सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट में सुरेश रैना का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है. रैना ने धोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. रैना का प्रदर्शन 2015 के वर्ल्ड कप में बहुत बेहतरीन रहा था. उन्होंने 8 मैचों में 284 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. लेकिन अगले साल हो सकता है कि वह आईपीएल खेलते हुए नजर आए.
स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. उनका क्रिकेट करियर बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. 2015 के वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट बिन्नी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था. भारत के लिए वह केवल 6 टेस्ट और 14 वनडे मुकाबले ही खेल पाए.