भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए युजवेंद्र चहल से गेंदबाजी सीख रहा है ये युवा बल्लेबाज, बनना चाहता है ऑलराउंडर

भारतीय टीम में आज के समय में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो गया है. टीम इंडिया में जगह पाने के लिए खिलाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना लिए बैठे हैं. लेकिन अभी इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी. यह बात उन्हें भी पता है कि फिलहाल उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. इसीलिए जायसवाल बल्लेबाज से ऑलराउंडर बनना चाहते हैं.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनना चाहते हैं. इसी वजह से वह युजवेंद्र चहल से गेंदबाजी के गुर सीख रहे हैं. यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने गेंदबाज से स्पिन गेंदबाजी के टिप्स लिए.
जायसवाल ने कहा- चहल एक मिस्ट्री मैन है जो अपने विभाग में लीजेंड भी है. उनके पास विविधता है और वह चेस भी खेलते हैं. मैंने उनसे बात की और मैं उनसे गेंदबाजी के टिप्स ले रहा हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक अच्छा ऑलराउंडर बन सकता हूं. मैं इसीलिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सर्वश्रेष्ठ होना चाहता हूं.
बता दें कि चहल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम की थी. यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में मिलाकर वह 3 शतक लगा चुके हैं.