केएल राहुल के चोटिल होने से ये खिलाड़ी होगा सबसे ज्यादा खुश, अब पूरी सीरीज में कोई नहीं कर पाएगा टीम से बाहर

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से T20 सीरीज खेलने वाली है. लेकिन इससे पहले ही कप्तान केएल राहुल चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. राहुल के चोटिल होकर टीम से बाहर होने से एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा खुश होगा, जिसे अब इस सीरीज के दौरान कोई भी बाहर नहीं कर पाएगा. केएल राहुल का चोटिल होना इस खिलाड़ी के लिए वरदान साबित हो सकता है.
केएल राहुल भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में ओपनर की भूमिका निभाते. लेकिन अब उनके बाहर होने के बाद यह जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड को निभानी पड़ सकती है. ऋतुराज गायकवाड को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुन तो लिया गया था. लेकिन उनके खेलने की बिल्कुल भी संभावना नहीं थी, क्योंकि केएल राहुल के साथ इस सीरीज में ईशान किशन का ओपनिंग करना तय माना जा रहा था. ऐसे में पूरी सीरीज के दौरान ऋतुराज गायकवाड को खेलने का मौका शायद नहीं मिल पाता.
हालांकि अब राहुल बाहर हो चुके हैं तो ऐसे में ईशान किशन के ओपनिंग पार्टनर के रूप में ऋतुराज गायकवाड के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है. आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जिस वजह से उनकी जगह पर खतरा बना हुआ है. लेकिन अब ऋतुराज गायकवाड के पास खुद को साबित करने का पूरा मौका होगा. उन्हें सीरीज के किसी भी मैच से शायद ही बाहर किया जाएगा. अगर वह इस सीरीज में फ्लॉप साबित होते हैं तो इसका असर उनके करियर पर पड़ सकता है.