टीम इंडिया में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का बड़ा दावेदार है ये खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा दे सकते हैं मौका

भारतीय टीम में काफी लंबे समय से सीमित ओवर क्रिकेट में नंबर-3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. हालांकि इस समय वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट कोहली के बल्ले से कोई भी शतक नहीं निकला है पिछले 3 सालों में. वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले T20 मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर खेलने का मौका मिला. लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. ऐसे में दूसरे T20 में श्रेयस अय्यर की जगह नंबर-3 पर रोहित शर्मा किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं, जो इस नंबर का बेहतरीन खिलाड़ी माना जा रहा है.
श्रेयस अय्यर की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले T20 मैच में नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. पिछले कुछ महीने में श्रेयस अय्यर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में दूसरे T20 से उन्हें बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह दीपक हुड्डा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में भी खराब फॉर्म से जूझ थे. अब वह भारतीय टीम के ऊपर बोझ बन चुके हैं और अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे. दीपक हुड्डा की बात करें तो वह भारत के लिए 6 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 205 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है. दीपक हुड्डा स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. इस वजह से वह श्रेयस अय्यर से बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.