हैंगओवर उतरते ही मैदान पर बल्लेबाजी करने चल दिया था ये खिलाड़ी, फिर इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर की थी धुनाई

दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार गैरी सोबर्स अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. गैरी सोबर्स का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. वह 16 साल की उम्र तक शॉट्स क्रिकेट खेला करते थे. गैरी सोबर्स ने वेस्टइंडीज की टीम का प्रतिनिधित्व भी किया. उन्होंने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े बहुत ही शानदार रहे. गैरी सोबर्स बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे, जो कि मीडियम पेसर और कलाई से भी स्पिन गेंदबाजी कराने की काबिलियत रखते थे. उन्होंने अपने जीवन में एक ऐसा कमाल किया था जिसे आज भी लोग याद करते हैं.
1973 में गैरी सोबर्स ने मैदान पर नशे में ही एक शतक ठोक डाला था. लौर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक मैच खेला गया था, जो कि यादगार मैचों में से एक है. उस मैच के पहले दिन के खेल के बाद गैरी सोबर्स नाइट क्लब में गए और उन्होंने सुबह 4:00 बजे तक जमकर शराब उड़ाई. सुबह 9:00 बजे गैरी सोबर्स को याद आया कि उन्हें आज मैदान पर खेलने उतरना है. उनका हैंगओवर उत्तरा भी नहीं था और वह बल्लेबाजी करने चल दिए और उन्होंने फिर 150 रन की पारी खेली और जमकर इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई की.
एक समय गहरी गैरी सोबर्स के पास अपनी ड्रेस बनवाने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद 4 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक लगाया था और 365 रनों की पारी खेली थी. गैरी सोबर्स पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने एक ओवर में छह गेंदों में छह छक्के लगाए थे. हालांकि उन्होंने यह कारनामा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया था.