ये है दुनिया के टॉप-5 क्रिकेटर जिन्होंने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में खेली सबसे बड़ी पारी

हर क्रिकेटर चाहता है कि उसने जिस तरह से अपने करियर की शुरुआत की, उसी तरह वह संन्यास ले. अपने आखिरी मैच में भी वह अच्छा प्रदर्शन करे. आज हम आपको दुनिया के उन पांच क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारियां खेली.
5- महमूदुल्लाह
महमुदुल्लाह बांग्लादेश के बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. महमुदुल्लाह ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 278 गेंदों में 150 रन की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
4- विजय मर्चेंट
विजय मर्चेंट इस सूची में दूसरे नंबर चौथे नंबर पर हैं. विजय मर्चेंट ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1991 में इंग्लैंड के विरुद्ध दिल्ली में खेला था और उस मैच में उन्होंने 154 रन बनाए थे.
3- मौरिस लीलैंड
मौरिस लीलैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 40 टेस्ट मैच खेले. मौरिस लीलैंड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1938 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था और उस मुकाबले में उन्होंने 187 रन की पारी खेली थी.
2- जेसन गिलेस्पी
जेसन गिलेस्पी इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में 201 रन बनाए थे. उस मुकाबले में वह नाइटवॉचमैन के रूप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
1- सीमोर नर्स
सीमोर नर्स इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला. अपने आखिरी टेस्ट मैच में नर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में 258 रन की पारी खेली थी.