टीम इंडिया का स्टार हुआ करता था ये क्रिकेटर, एक हादसा और समय से पहले ही हो गया अस्त

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे, जिन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेला और खूब नाम भी कमाया. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने करियर की शुरूआत में खूब कामयाबी हासिल की. लेकिन अचानक ये खिलाड़ी गुमनाम हो गए, आज हम आपको टीम इंडिया के उस स्टार क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं जो कि समय से पहले ही अस्त हो गया.
हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा की. रमन लांबा एक योग्य क्रिकेटर थे. लेकिन हादसे के कारण उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो गया. उन्होंने 38 साल की उम्र में क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 1986 में वो बांग्लादेश में क्लब क्रिकेट खेल रहे थे. उस मैच में फील्डिंग के दौरान वो अपने एक साथी खिलाड़ी से टकराकर चोटिल हो गए थे. उन्हें गंभीर चोट आई थी और वह कभी मैदान पर दोबारा नहीं उतर सके.
3 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद 22 अप्रैल को रमन लांबा इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. उनके इलाज के लिए दिल्ली से एक न्यूजरोसर्जन को भी बुलाया गया था. लेकिन इससे पहले ही वह जिंदगी की जंग हार गए. रमन लांबा बांग्लादेश में क्लब क्रिकेट खेला करते थे. उस समय वो अबाहनी क्लब की ओर से खेल रहे थे. टीम के कप्तान खालिद मसूद ने उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी थी. लेकिन रमन लांबा ने इंकार कर दिया और इस गलती की सजा उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
रमन लांबा का कैरियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से चार टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले. वनडे क्रिकेट में उनकी शुरुआत धमाकेदार रही थी. रमन लांबा ने अपना अंतिम में 1989 में खेला था. 1990 में रमन लांमा आयरलैंड गए, जहां उन्होंने कुछ समय तक क्लब क्रिकेट खेला. इसी दौरान उनकी मुलाकात आयरिश लड़की किम से हुई. दोनों जल्दी ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और शादी भी कर ली. रमन और किम के दो बच्चे हैं. रमन रमन की मौत से किम टूट गई थी और वो कभी भारत वापस नहीं आई.